रक्षा-बंधन यानी रक्षा का बंधन, एक ऐसा रक्षा सूत्र जो भाई को सभी संकटों से दूर रखता है।
यह त्योहार भाई-बहन के बीच स्नेह और पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। जशपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला दासडुमरटोली में बैगलेश डे पर रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत धूम धाम से मनाया गया।
विद्यालय के सभी बहनों के लिए राखी खुद से तैयार करके भाइयों की कलाई में बाँधी। बहनों ने भाइयों की आरती उतारकर अपने भाइयों को राखी बाँधी, भाई भी बहन का चरण स्पर्श कर अपने बहन एवं दीदी से आशीर्वाद लिए। विद्यालय में हर साल रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
रक्षाबंधन की कथा
एक बार बारह साल तक देवताओं और असुरों के बीच युद्ध हुआ, जिसमें देवताओं की हार हुई और असुरों ने स्वर्ग पर कब्जा कर लिया। हार से निराश इंद्र अपने गुरु बृहस्पति के पास गए और कहने लगे कि मेरा युद्ध करना अनिवार्य है, जबकि अब तक के युद्ध में हमें हार ही हाथ लगी है। इंद्र की पत्नी इंद्राणी भी यह सब सुन रही थीं। उन्होंने कहा कि कल श्रावण शुक्ल पूर्णिमा है, मैं विधानपूर्वक रक्षासूत्र तैयार करूंगी, आप ब्राह्मणों से बंधवा लीजिएगा, इससे आप जरूर विजयी होंगे।
दूसरे दिन इंद्र ने रक्षा-विधान के साथ रक्षाबंधन करवाया। इसके बाद ऐरावत हाथी पर चढ़कर जब इंद्र रणक्षेत्र में पहुंचे तो असुर इतने भयभीत हुए कि वे भाग खड़े हुए। इस प्रकार, रक्षा विधान के प्रभाव से इंद्र की विजय हुई और तभी से यह पर्व मनाया जाने लगा।
बहनों ने सभी से रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एक दूसरे से वचन लिए और सभी के लिए बधाई सन्देश प्रेषित की
दुनियां में भाई-बहन के बंधन से ज्यादा खास कोई बंधन नहीं है -हैप्पीरक्षा बंधन
मैंने गुलाब जामुन, चॉँकलेट और जलेबी ट्राई की हैं, लेकिन मेरे भाई जैसा स्वीट कोई नहीं। वह हमेशा मेरे लिए मौजूद रहता है. हैप्पी रक्षाबंधन
रक्षा बंधन मेरे लिए एक रिमाइंडर है, चाहे मैं हम एक दूसरे से दूरलेखलेकिन हमेशा दिल में हैं। राखी के दिन फिर से पुरानी यादों को तकरते हैं। हैप्पी रक्षा बंधन
मेरे लिए मेरा भाईमेरा सुपरहीरो है, जो नामुमकिन को भी मुमकिन कर सकता है। वो मेरे लिए हर रास्ते को आसान बनाता है। हैप्पी रक्षाबंधन मेरे भाई
प्रिय भाई, इस राखी को बांधते समय, मैं भगवान से आपकी शांति,खुशी और समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हूं। आपका प्यार ही मेरेलिए अनमोल है -हैप्पी रक्षाबंधन
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक अभिषेक कुमार अम्बस्ट, मुकेश कुमार, एवं नॉन टीचिंग स्टॉफ का अमूल्य सहयोग रहा।
शासकीय प्राथमिक शाला दास डुमरटोली की ओर से सभी भाई बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं💐💐💐💐