कोड़लिया स्कूल में विदाई समारोह में रो पड़े बच्चे

 *कोड़लिया स्कूल में विदाई समारोह व न्योता भोज का आयोजन* 


जशपुर जिले में स्कूल की परीक्षा समाप्त होने के पश्चात अब विदाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसमें भावुक हुए छात्र छात्राएं रो पड़े ऐसा ही नजारा ही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोड़लिया में देखने को मिला । कोडलिया स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती मधुमती चौहान एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री सुबेदान तिर्की  द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्कूल में सर्व प्रथम सीनियर विद्यार्थियों का आरती व तिलक लगाकर उनके जूनियर  छात्राओं के द्वारा स्वागत किया गया।


इसके बाद छात्राओं द्वारा नृत्य व गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के नवाचारी शिक्षक श्री अनिल कुमार मिश्रा ने अपने वक्तब्य में कहा कि एक विद्यार्थी को सयंमित जीवन जीना चाहिये।मोबाईल फोन आदि का प्रयोग अपने ज्ञान अर्जन और ब्यक्तित्त्व को निखारने हेतु किया जाना चाहिए, इसे महज मनोरंजन का साधन न समझें। अपने उदबोधन में उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सफल भविष्य की बधाई व शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती मधुमती चौहान एवं श्री सुबेदान तिर्की ने सभी छात्र छात्राओं को वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक लाने हेतु शुभकामनाएं दी व जीवन में सदा  अनुशासन तथा वरिष्ठ जनों का सम्मान करने जैसी सीख भी प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में आठवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को स्मृति स्वरूप उपहार भेंट प्रदान करते हुए सभी छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

       इसके पश्चात विदाई समारोह के उपलक्ष्य में विद्यालय के संस्था प्रमुख श्रीमती मधुमती चौहान के द्वारा आंशिक न्योता भोज का आयोजन किया गया। न्योता भोजन में चावल, दाल के अलावा मिक्स वेज, रायता, आलू पकोड़ा, भजिया, टमाटर शोष चटनी, पापड़, चिप्स, रसगुल्ला, पेड़ा आदि व्यंजन व मिठाइयां परोसे गए। सभी बच्चों में अपार उत्साह व खुशी देखने को मिला। आज के विदाई समारोह व न्योता भोज में मुख्य रूप से प्रा.पा.सुबेदान तुर्की, विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार मिश्रा, संजय राम, मनीष कुमार प्रधान, ऋचा शर्मा, आशीष प्रधान व शम्भू धिरहि का सराहनीय सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post