जशपुर : शासकीय प्राथमिक विद्यालय दास डुमरटोली में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। सत्र 2024-25 में विद्यालय में कुल 167 सीट रिक्त हैं जो कक्षा अनुसार अलग अलग है। विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार ने बताया की इस वर्ष कक्षा 1 के लिए 40 सीट ,कक्षा 2 के लिए 29 सीट, कक्षा 3 के लिए 38 सीट , कक्षा 4 के लिए 29 सीट और कक्षा 5 वीं के लिए 31 सीट रिक्त हैं। शासकीय प्राथमिक विद्यालय दास डुमरटोली में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप हिंदी माध्यम की पढ़ाई बेहतरीन तरीके से हो रही है। नई शिक्षा के अनुरूप जशपुर के बेस्ट स्कूलों यह विद्यालय दिनों दिन प्रगति कर रहा है। विद्यालय में शासन के तरफ से दिए जाने वाले सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं जैसे फ्री यूनिफॉर्म, मध्यान भोजन, फ्री पाठयपुस्तक,कक्षा 3 से ऊपर एसटी/ एस सी वर्ग की बालिकाओं को छात्रवृति, मिलेट बार बिस्कुट , खेल के सामग्री स्तर अनुसार दिए जाते हैं। विद्यालय के पाठयक्रम के अतिरिक्त इंग्लिश स्पोकन की क्लास, योग शिक्षा, वैदिक गणित व प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे नवोदय विद्यालय,सैनिक विद्यालय,एकलव्य विद्यालय,जवाहर उत्कर्ष आदि की तैयारी अलग से कराई जाती है। विद्यालय में बैगलेस डे शनिवार को विभिन्न गतिविधि के माध्यम से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास किया जाता है इन गतिविधि में हस्तशिल्प,पताशिल्प, मरकम,आर्टक्राफ्ट,पेपर बैग मेकिंग, वेस्ट से वेस्ट,मिट्टी के खिलौने आदि बनाने की गतिविधि भी होती है। विद्यालय के प्रधान पाठिका फिरदौस खानम ने बताया की विद्यालय में वेल ट्रेंड टीचर हैं जो उत्कृष्टता की ओर विद्यालय को ले जा रहे हैं। विद्यालय में पदस्थ शिक्षक हैं श्रीमती किरण चौहान, अभिषेक अंबस्ट, मुकेश कुमार एवम फिरदौस खानम जो प्रधान पाठिका है। फिरदौस खानम ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय दास डुमरटोली में प्रवेश की पंजीयन शुरू हो गई है यदि अभिभावक अपने बच्चों को अच्छा पढ़ाई देना चाहते हैं तो हमारे स्कूल में एडमिशन करा कर उनका भविष्य गढ़ सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पोस्टर में दिए गए नंबर पर संपर्क करके भी पंजीयन करा सकते हैं। यह शासकीय स्कूल है यहां किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। शासकीय प्राथमिक विद्यालय दास डुमरटोली ,जशपुर से सन्ना रोड पर स्थित है।