प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल कोड़लिया में बसंत पंचमी की रही धूम और मातृ पितृ दिवस पर....
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कोडलिया के प्राइमरी एवम मिडिल स्कूल में विशेष रूप से बसंत पंचमी में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं माता पिता दिवस बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के शिक्षक श्री अनिल कुमार मिश्रा एवम शिक्षकों के द्वारा मंत्रोचारण कर माँ सरस्वती की छाया चित्र पर दिप अगरबत्ती, नारियल, फल- फूल अर्पण कर पूजा अर्चना किया गया। विद्यालय के नवाचारी शिक्षक श्री संजय राम के द्वारा छात्र छात्राओं को माँ सरस्वती की पूजा के संबंध में जानकारी साझा
करते हुए कहा कि शास्त्रों में बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। मां सरस्वती को ज्ञान की देवी माना जाता है। मान्यता है कि माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती ब्रह्माजी के मुख से प्रकट हुई थी, और इसीलिए इस तिथि को बसंत पंचमी के पर्व के रूप में मनाया जाता है। विद्यालय के शिक्षक श्री मनीष कुमार प्रधान, श्री आशीष प्रधान, श्री धिरहि सर एवं सभी छात्र छात्राओं के द्वारा वंदना एवं आरती कर सभी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक श्रीमती मधुमती चौहान एवं सुबेदान तिर्की के अपने उद्बोधन में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रति दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा या नाम लेकर सच्चे मन व विश्वास के साथ अध्ययन करने सफलता मिलती है। विद्यालय में ही माता -पिता दिवस के इस अवसर पर काफी संख्या में बच्चों के माता- पिता भी उपस्थित रहे, सभी बच्चों द्वारा उन्हें तिलक चंदन लगाकर एवं चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। संस्कार और संस्कृति को शिक्षा से जोड़कर चलने से हि स्वस्थ मानव समाज का निर्माण हो सकेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रधान पाठक श्रीमती मधुमति चौहान , श्री सूबेदन तिर्की प्रधान पाठक , श्री अनिल कुमार मिश्रा, संजय राम शिक्षक, श्री मनीष कुमार प्रधान शिक्षक, श्री आशीष कुमार प्रधान शंभू चरण धीरही सहायक शिक्षक, नॉन टीचिंग स्टाफ, अभिभावक एवम छात्र छात्राओं का अमूल्य सहयोग रहा।