*विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने कराया न्योता भोज*

 *विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने कराया न्योता भोज*

शिक्षा के क्षेत्र में जशपुर में एक अलग ही पहचान बनाने की दिशा में विद्यालय प्रबंधन समिति ने एक नई पहल का आगाज किया है प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार 22 मार्च को शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला कोड़लिया के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री देवेंद्र चौहान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमलावती चौहान अपने पुत्र आकाश चौहान के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एवं  विद्यालय के स्वीपर श्री योगेंद्र चौहान उनकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी चौहान अपने पुत्री गरिमा चौहान के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पूर्ण न्योता भोज का आयोजन किया गया और इन स्कूली बच्चों को खीर, पूरी ,दाल, चावल ,सब्जी और मिठाइयां समेत कई विशेष व्यंजन उनके थाली में परोसे गए। अब तक बच्चों को मध्यान्ह भोजन के तहत केवल चावल, दाल, सब्जी परोसी जाती थी, लेकिन अब इन स्कूली बच्चों को स्वादिष्ट और पोषणयुक्त भोजन परोसने के लिए न्योता भोज की शुरुआत की गई है। इस न्योता भोज को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।


खास बात यह है कि इस न्योता भोज को लेकर प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम जन भी इस पहल की जमकर सराहना करते हुए न्योता भोज का आयोजन कर रहे हैं।इस न्योता भोज में माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती मधुमती चौहान, प्राथमिक खण्ड के प्रधान पाठक श्री सुबेदान तिर्की एवं शिक्षक संजय राम, अनिल कुमार मिश्रा, मनीष कुमार प्रधान, ऋचा शर्मा, आशीष प्रधान, शम्भू चरण धिरहि एवं स्वीपर, रसोइया उपस्थित रहे और दान दाताओं को धन्यवाद देते हुए उनके परिवार को शुभकामनाएं दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post