आप अपना बेहतर दीजिए,आपका स्कूल ऊंचाई को छुएगा-सिद्धकी
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर में नवनियुक्त सहायक शिक्षक,शिक्षक एवम व्याख्याताओं का अधिस्थापन प्रशिक्षण दिनांक 14अप्रैल 2024 से शुरू हो गया है। डाइट जशपुर के अधिस्थापन प्रशिक्षण के प्र
कोष्ठ प्रभारी श्री विनोद कुमार पैंकरा ने बताया यह प्रशिक्ष 15 अप्रैल 2024 तक अलग अलग बैचों में संचालित होगा ।यह प्रशिक्षण का प्रथम चरण 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक होगा। डाइट जशपुर के नव नियुक्त प्राचार्य एम. जेड यू . सिद्धकी ने 14 अप्रैल को अपना कार्यभार ग्रहण किया । जिनका हार्दिक अभिनंदन संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती संगीता भोए ने पुष्प गुच्छ देकर किया और कार्यभार सौपा।
प्रथम चरण के प्रशिक्षण के द्वितीय दिन जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान जशपुर के नव नियुक्त प्राचार्य एम .जेड. यू. सिद्दीकी ने प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित किया,जिसमें उन्होंने कहा की आपको अपने शिक्षा विभाग के परिवार में हार्दिक अभिनंदन करता हूं,और नये जिम्मेदारी के लिए अनंत शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। सिद्धिकी ने अपने जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा की आप सभी शिक्षक साथी अपने पुराने शिक्षकों से अच्छी चीजे ग्रहण करें, यदि आप अपने आप को साबित करना चाहते हैं तो आपको बेहतर कार्य अपने कार्य क्षेत्र में करना होगा और जिस क्षेत्र में आप हैं उसमें आपको अपना 100% दीजिए।
शिक्षकीय कार्य बहुत पुण्य का कार्य है, मानवता के कार्य करने के लिए इससे बेहतर और कोई कार्य हो नहीं सकता है आप अपने शिष्यों को मोटिवेशन करने के लिए छोटे-छोटे पुरस्कार देकर प्रोत्साहित कर सकते हैं इससे बच्चों में ऊर्जा का संचार होगा और सभी शिक्षक अपना बेहतर करने का प्रयास करेंगे और आप अपने स्कूल को एक अलग ऊंचाइयों पर ले जा पाएंगे।
सिद्दीकी जी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में पहले भी अभूतपूर्व कार्य किया जा चुका है शिक्षकों के उत्साह वर्धन हेतु उन्होंने कुछ शिक्षकों के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख अपने उद्बोधन में किया जिसमें प्रधानमंत्री जी के मन के बात में उल्लेखित मोटरसाइकिल गुरुजी और तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के ट्वीट में शामिल बघिमा और नीमगांव स्कूलों की चर्चा में बताया की कैसे उनके स्कूलों में शिक्षकों द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया। यह प्रशिक्षण 6 चरणों में होने वाला है। प्रथम चरण में एनसीईआरटी रायपुर से स्त्रोत व्यक्ति के रूप में दीपेश पुरोहित ,राजकुमार जलतारे ,चेतन कुमार पटेल ,मनीष मिश्रा और जानकी साहू का आगमन हुआ है, उनके साथ जिला में प्रशिक्षण देने के लिए चुने गए स्त्रोत व्यक्ति शंकर राम यादव ,अनिल मिश्रा ,सीमा गुप्ता, मुकेश कुमार और निकिता नामदेव भी हैं , जिनके द्वारा आगामी पांच चरणों में नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। यह प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय है।