जिला मुख्यालय में 500 से अधिक पालकों ने जाना स्कूल शिक्षा विभाग के योजनाओं को, जादुई पिटारा का सभी उपयोग करना सीखे


 *जिला मुख्यालय  जशपुर में , मेगा पालक  शिक्षक बैठक में 500 से अधिक पालक हुए शामिल, नेवता भोज का लिया आनंद*

छत्तीसगढ़ के  यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी मंशा अनुरूप जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार भटनागर के निर्देशन एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री लक्ष्मण शर्मा जी के विशेष मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम( बॉयज स्कूल )विद्यालय जशपुर नगर में  तीन संकुल राजापारा, ज्योति निवास रोड जशपुर-2, जशपुर- 3 के पालक शिक्षक का मेगा बैठक का आयोजन दिनांक 6/ 8/ 2024 को किया गया। यह कार्यक्रम में तीन संकुल के शिक्षक पालक उपस्थित रहे जिनकी संख्या लगभग 600 की थी।कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ।

कार्यक्रम का संचालन श्री अरुण कुमार सिन्हा करते हुए सभी अभिभावक एवं अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया गया।इस पालक शिक्षक मेगा बैठक में मुख्य अतिथि श्री हिमांशु वर्मा पार्षद नगर पालिका जशपुर थे ।संकुल प्राचार्य श्रीमती रोजालिया डूंगड़ूँग, श्रीमती निर्मला खलखो के द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प  गुच्छ देकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। इस पालक शिक्षक मेगा बैठक में  अलग अलग विषय विशेषज्ञ शामिल होकर पालकों से जानकारी साझा किये।  शिक्षाविद  श्री सुधीर पाठक ने सभी पलकों को संबोधित करते हुए आज की पीढ़ी के अनुरोध बच्चों को शिक्षा प्रदान करने हेतु माता-पिता बच्चों का सहयोग करें ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके। श्री मुकेश कुमार,सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला दासडुमरटोली  ने नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप जादुई पिटारे का प्रदर्शन कर बताया कि प्राथमिक शिक्षा में जादू पिटारा का उपयोग  करना है,


सभी पालकों को गूगल प्ले स्टोर से ई जादुई पिटारा ऐप डाउनलोड कराया और उसका उपयोग करने हेतु प्रेरित किया, ताकि विद्यार्थी में अपने दैनिक जीवन में खिलौना बनाकर अपनी सृजन क्षमता को बढ़ा संके और 21 वी  सदी के कौशल का विकास कर सकें।संकुल समन्वयक श्री नेल्सन जॉन लकड़ा ने स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा संचालित शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में सभी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया कि किस प्रकार बच्चे अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा के लिए किस प्रकार प्रतियोगिता परीक्षा क्वालीफाई करके एडमिशन ले सकते है पढ़ाई का सारा खर्चा सरकार द्वारा उठाई जा रही है, जैसे संकल्प शिक्षण संस्थान, नव संकल्प जशपुर , यशस्वी जशपुर कार्यक्रम,कस्तूरबा गाँधी विद्यालय, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर जनजाति आश्रम , नवोदय विद्यालय, एकलव्य विद्यालय प्रयास विद्यालय,विभिन्न छात्रवृति योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया। मनोचिकित्सक अबरार खान ने छात्रों के मानसिक विकास, मानसिक कमजोरी क्यों, कैसे छात्रों में नैतिक विकास करें पर चर्चा किये। 

अधिवक्ता श्री देवधन नायक ने छात्रों से सम्बंधित क़ानून के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किये। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री विनय सिन्हा ने स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्धारित 12 बिंदु पर जैसे मेरा कोना,छात्र की दिनचर्या..... आदि पर विस्तार से चर्चा किया और पालकों से सवाल भी आमंत्रित किये,श्री सिन्हा ने पालकों को बताया की आज का दिन ऐतिहासिक है छत्तीसगढ़ प्रदेश के 5,500 संकुल में पालकों की बैठक आयोजित की जा रही है और 48,000 सरकारी स्कूलों में साल में तीन बार पालकों की बैठक होगी। यह पहली बैठक मुख्यमंत्री के निर्देश पर आयोजित की गई है।  बच्चों में पढ़ाई के कारण बढ़ते तनाव को दूर करने पर भी जोर दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में 20 बोली भाषाओं में पुस्तक बनाने का काम किया जा रहा है। मेगा बैठक में उपस्थित पालक भी बारी बारी से अपने अपने सवाल किये  समाधान भी पाए ।

न्योता भोज का आनंद लेते हुए 


इस पालक शिक्षक मेगा बैठक में पालकों के न्योता भोज का भी आयोजन किया गया। जिसमें पालक शिक्षक शामिल होकर न्योता भोज का आनंद लिए।  आभार व्यक्त प्राचार्य श्रीमती डूंगड़ूँग मैडम ने किया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एम. एल. बी. प्राचार्य श्रीमती निर्मला खलखो, सेजस हिन्दी माध्यम प्राचार्य श्रीमती  रोजालिया डूंगड़ूँग, संकुल समन्वयक श्री नेल्सन जॉन लकड़ा, श्री प्रहलाद सिंह सिदार तीनों संकुल के प्रायमरी, मिडिल एवं हाईस्कूल के प्रधान पाठक, टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टॉप का अमूल्य सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post