प्रांतीय सम्मेलन में सम्मानित हुए डॉ.कुसुम माधुरी टोप्पो,मुकेश कुमार एवम समस्त साहित्यकार

 

प्रांतीय सम्मेलन में सम्मानित हुए जशपुर डॉ.कुसुम माधुरी टोप्पो,मुकेश कुमार एवम जिला के समस्त साहित्यकार

रायपुर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित आयोग के सातवां प्रांतीय सम्मेलन बेबीलोन इंटरनेशनल हॉटल रायपुर में  दिनांक 23 और 24  



सितंबर 2023 आयोजित किया गया, जिसमें जशपुर जिला से शपुर जिला समन्वयक श्री मुकेश कुमार छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के नेतृत्व में  जिला के साहित्यकार श्री राजेंद्र प्रेमी  सरस ,श्री मिलन मलरिहा ,श्रीमती बबिता बुनकर,


श्रीमती ममता सिन्हा, श्रीमती अनीता गुप्ता,श्री अभय कुमार सिन्हा  एवम अन्य साथी सम्मिलित हुए। जिला समन्वयक मुकेश कुमार  ने बताया की हमारे जशपुर जिला के वरिष्ठ 


लेखिका डॉक्टर कुसुम माधुरी टोप्पो इस सम्मेलन में  छत्तीसगढ़ लोक साहित्य विषय  पर वक्ता के रूप में सामिल हुए जो जिला के लिए गौरव की बात है। उनके वक्तव्य में जशपुर जिला के सादरी की उपयोगिता , कुडुख बोली के संस्कृति , लरिया बोली के संस्कृति साहित्य की उपलब्धियों को इस सम्मेलन की चर्चा में रखा। मुकेश कुमार पेसे शिक्षक हैं 

साथ में राजभाषा आयोग के समन्वयक है। उन्होंने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  शिव डहेरिया जी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की अगुवाई के साथ पुष्पगुच्छ के साथ  हार्दिक अभिनंदन किए जो जिला के लिए गौरव की बात है। मुकेश कुमार जी को जिला समन्वयक होने के नाते छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉक्टर अनिल कुमार भतपहरी ने राजकीय गमछा एवम प्रतीक  चिन्ह एवम प्रमाण के साथ सम्मानित भी किया । कार्यक्रम में जिला से शामिल हुए सभी साहित्यकारों को आयोग ने प्रमाण पत्र, एवम बैग देकर सम्मान किया गया। राजभाषा आयोग ने जिला ग्रथालय हेतु दो बंडल छत्तीसगढ के लेखकों का  कृति पुस्तक सुधी पाठकों हेतु समन्वयक के माध्यम प्रेषित किया है। जिला ग्रथालय में पुस्तक अध्ययन हेतु सभी किए उपलब्ध है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर शिव डहेरिया मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,श्री कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित होकर  सम्मेलन का मान बढ़ाया।इस सम्मेलन में "पाठयक्रम म छत्तीसगढ़ी" 

सत्राध्यक्ष डॉक्टर केशरी लाल वर्मा,कुलपति छत्रपति शिवाजी वि. वि. महाराष्ट्र  "छत्तीसगढ़ राज्य बने के बाद छत्तीसगढ़ी गद्य साहित्य म नवाचार" सत्राध्यक्ष डॉक्टर परदेशी राम वर्मा जी "  छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन,सत्राध्यक्षा डॉक्टर सुरेंद्र दुबे(पद्मश्री) वरिष्ठ साहित्यकार "छत्तीसगढ़ राज्य बने के बाद महिला साहित्यकार मन के योगदान" सत्राध्यक्ष  डॉक्टर शैल शर्मा, प्राध्यापक, भाषा विज्ञान अध्ययन शाला ,पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर," छत्तीसगढ़ के लोक साहित्य "  सत्राध्यक्ष डॉक्टर विनय कुमार पाठक,"छत्तीसगढ़ी म नवा पीढ़ी" सत्राध्यक्ष श्री गीतेश अमरोहित,रायपुर के नेतृत्व में कुल सात सत्र  संपन्न हुवा।सम्मेलन में सभी के लिए नाश्ता एवम भोजन की व्यस्था आयोग द्वारा किया गया साथ में पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यू ट्यूब के माध्यम से सभी के लिए किया गया। जिला समन्वयक श्री मुकेश कुमार ने  छत्तीसगढ़ सचिव  राजभाषा आयोग एवम  उनके टीम मेंबर का  प्रांतीय सम्मेलन के सफल आयोजन के  लिए हार्दिक आभार व्यक्त किए हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post