*प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन जबलपुर में कुनकुरी जशपुर प्रलेसं की अध्यक्ष डॉ.कुसुम माधुरी टोप्पो भी शामिल होंगी*
अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ का 18 वां राष्ट्रीय सम्मेलन 20,21,22 अगस्त को व्यंग्य के पुरौधा हरिशंकर परसाई के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर परसाई नगर जबलपुर में आयोजित है ।
प्रगतिशील लेखक संघ कुनकुरी जशपुर के सचिव मुकेश कुमार ने बताया की यह लेखक संघ भारत की विभिन्न भाषाओं का साहित्यक संगठन ही नहीं एक वैचारिक आंदोलन है । आंदोलन को गति देने अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में उद्घाटन सत्र ,सांस्कृतिक लोककला सत्र, कविता पोस्टर्स चित्रकला प्रदर्शनी सहित ज्वलंत विषयों पर आधारित अनेक वैचारिक सत्र होंगे । इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजन में देश के विभिन्न बहुभाषीय राज्यों के प्रगतिशील लेखक संघ के साहित्यकार भारी तादात में सम्मिलित हो रहे हैं, अनेक देशों के प्रतिनिधि साहित्यकार भी इस महति आयोजन में बतौर अतिथि शिरकत करेंगे ।
इसमें छत्तीसगढ़ प्रलेसं के अध्यक्ष नथमल शर्मा, अध्यक्ष मंडल के सदस्य वेदप्रकाश अग्रवाल ,लोकबाबू,रवि श्रीवास्तव ,प्रांतीय प्रलेसं महासचिव परमेश्वर वैष्णव , कोषाध्यक्ष सत्यभामा अवस्थी सहित छ.ग. के विभिन्न जिला प्रलेसं इकाइयों के 54 पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं ।
इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय समेलन में वैचारिक भगीदारी करने कुनकुरी जशपुर प्रगतिशील लेखक संघ की अध्यक्ष डॉ. कुसुम माधुरी टोप्पो 19 अगस्त 2023 को जबलपुर रवाना हो रही हैं ।
प्रगतिशील लेखक संघ कुनकुरी जशपुर के संरक्षक प्रोफेसर शांति प्रकाश भगत, प्रोफ़ेसर सु श्री कीर्ति किरण केरकेट्टा,प्रोफेसर मगदली कुजूर,कोषाध्यक्ष प्रोफेसर जोन हेमिल्टन टोप्पो, कार्यकारिणी सदस्य श्री सुमित कुजूर,
श्रीमती अल्का रिनी खलखो सुश्री अंशु बाई,अनुराधा बाई श्री जय प्रकाश चौहान श्री वरूण कुमार श्रीवास प्रो.छविलाल सिदार ने डॉ. टोप्पो को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।