जशपुर : देश के 75 वां गणतंत्र दिवस पर जशपुर ब्लॉक के शिक्षक श्री मुकेश कुमार को उत्कृष्ट शिक्षक के सम्मान से जिला मुख्यालय रणजीता स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के
अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती गोमती साय एवम जिला कलेक्टर डॉक्टर रवि मित्तल के हाथों सम्मानित हुए,साथ में जशपुर ब्लॉक से श्रीमती रिचा गुप्ता साई टांगरटोली से सम्मानित हुई।श्री मुकेश कुमार वर्तमान में शासकीय प्राथमिक शाला दासडुमरटोली,विकासखंड जशपुर में कार्यरत हैं वर्तमान में विद्यालय में नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षा की व्यवस्था करने हेतु पूरी तैयारी चल रही है। इस विद्यालय में वर्तमान पीढ़ी के शिक्षा के अनुरूप बच्चों को शिक्षा देने के आयाम बन रहे हैं।
नवाचारी शिक्षक मुकेश कुमार के विद्यालय बच्चों के साथ किए नवाचार में पता चला की गांव के बच्चे बहुत जल्दी सीखते हैं। मुकेश कुमार ग्राम कोनपारा तहसील फरसाबहार के निवासी हैं। मुकेश कुमार के शिक्षिकिय जीवन में पहला ऐसा अवसर आया जब उन्हें उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान मिलने जा रहा है, शासकीय प्राथमिक शाला दासडुमरटोली शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। पिछले वर्ष विद्यालय के प्रधान पाठिका फिरदौस खानम भी शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट शिक्षक के पुरुस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं।विद्यालय में इंग्लिश स्पोकन की कक्षा , आर्ट क्राफ्ट एवम नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु अलग से कक्षा ली जा रही है ताकि विद्यार्थी आज के प्रतियोगी युग के अनुरूप तैयार हो सकें। पिछले वर्ष विद्यालय से एकलव्य विद्यालय हेतु छात्रा का चयन हो चुका है। मुकेश कुमार शिक्षक के साथ साथ छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर के जिला समन्वयक जिला जशपुर का भी दायित्व है तथा प्रगतिशील लेखक संघ कुनकुरी जशपुर ईकाई के सचिव भी हैं,
वे स्वयं लेखक व कवि हैं सादरी,लारिया, कुडुख एवम छत्तीसगढ़ी भाषा के साहित्य, कथा ,कहानी,गीत आदि को संग्रहण करने के साथ साथ नए नए सृजनशील लेखक कवि को भी आयोग के निर्देशानुसार उनके लेख को आयोग तक पहुंचाते हैं। मुकेश कुमार यूट्यूब चैनल Abhyas Online (MK)के माध्यम से बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कराते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्रसिन्हा,विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री लक्ष्मण शर्मा , विकासखंड परियोजना अधिकारी श्री तिलक राम सिदार,बी. आर. सी. श्री अजय चौबे एवम संकुल समन्वयक श्री नेल्सन जॉन लकड़ा, श्री प्रहलाद सिदार एवम प्रधान पाठिका फिरदौस खानम ने उत्कृष्ट शिक्षक के पुरुस्कार हेतु श्री मुकेश कुमार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित किए हैं। जिला जशपुर में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव निश्चित रूप से देखने को मिलेगा जिससे गांव के बच्चे भी जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें।जिला से कुल 15 शिक्षक शिक्षिका श्री हेमंत साय पैकरा,श्री नितेश कुमार साय फरसाबहार,श्री रामचरण पैंकरा ,श्रीमती संतोषी डनसेना ,श्री मुकेश कुमार पटेल पत्थलगांव ,कुं जानकी साहू, श्रीमती शकुन्तला चौहान कांसाबेल, श्री प्रवीण कुमार पाठक ,कु.वंदना मांझी मनोरा,श्री हेमनारायण सिंह श्री मक्सीमिलियानुस एक्का दुलदुला ,श्री वाई. आर. केवर्त ,श्री रविशंकर यादव कुनकुरी भी उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित हुए।
Congratulations🎉👏 ji
ReplyDelete