छ. ग. राजभाषा आयोग एवम प्रगतिशील लेखक संघ जशपुर इकाई का बैठक हुआ संपन्न
जशपुर : 22अगस्त 2023 को छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग जशपुर इकाई एवं प्रगतिशील लेखक संघ जशपुर कुनकुरी के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक गढ़ कलेवा जशपुर के परिसर में रखा गया ।इस बैठक में लेखन क्षमता की अभिवृद्धि किस प्रकार हो किस प्रकार नए-नए प्रतिभाशाली लेखक एवं कवि को संगठित कर उनको एक मंच में लाया जाए क्षेत्रीय भाषा जैसे कुरुख सादरी लरिया आदि भाषाओं की कहानी, कविता, गीत संगीत ,कलाकारों को एक मंच प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण चर्चा की गई तथा कुछ निर्णय ले गए जो बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस बैठक में प्रगतिशील लेखक संघ के कार्यकारिणी का भी गठन हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष चुनी गई डॉक्टर कुसुम माधुरी टोप्पो, सचिव मन्नवर अशरफी एवं कोषाध्यक्ष जॉन मिल्टन टोप्पो जी को सर्वसम्मति से चुना गया तथा
प्रगतिशील लेखक संघ का प्रांतीय सम्मेलन जिला कांकेर में 4 से 5 फरवरी को आयोजित है इसमें शामिल होने के लिए रणनीति तैयार की गई। तो सर पर इस अवसर पर राजभाषा आयोग जिला जसपुर इकाई के जिला समन्वयक मुकेश कुमार ने सबके लिए लंच और स्वल्पाहार की व्यवस्था किए थेऔर उन्होंने सभी नवनिर्वाचित परीका पदाधिकारियों को बधाई दिया। इस अवसर पर अनुभवी कवि श्री नीलकमल यादव जी सुमित कुजूर जी सुश्री सरिता लहरें सुश्री रवीना केरकेट्टा भी उपस्थित हुए ,जिससे जशपुर जिला में अब साहित्य की बयार किस प्रकार वहे इसकी रणनीति पर चर्चा की गई।
कार्यकारिणी सदस्य हैं,शांतिप्रकाश भगत,मगदली कुजूर,कीर्ति किरण केरकेट्टा,अलका रानी खलखो सर्वसम्मति से चुने गए।
राजभाषा आयोग जिला समन्वयक मुकेश कुमार ने बताया कीआने वाले दिनों में एक शानदार साहित्यिक संगोष्ठी करने का विचार चल रहा है जो कि जशपुर जिला मुख्यालय में संपन्न होना है अतः सभी साहित्यकार साथियों का सहयोग अपेक्षित है कार्यक्रम किस प्रकार का हो रूपरेखा कैसा कैसा हो जशपुर जिला में किस प्रकार साहित्यिक गतिविधि को हम बढ़ा सके हैं जिसमें हमारी अंचल की संस्कृति समाहित हो। इस कार्यक्रम में सभी प्रकार के विधाओं का समावेश किया जाएग जिसमें जशपुर जिला के सभी साहित्यकार बंधु भगिनी सुझाव सादर आमंत्रित है।
आने वाले समय में स्कूल को विद्यार्थियों की भी कला जैसे कविता लेखन क्षमता, कहानी लेखन क्षमता आदि की अभिवृद्धि के लिए भी योजना बनाई जा रही है जिसमें प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लेखन को समाहित कर उनको सम्मानित भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग जशपुर जिला इकाई एवं प्रगतिशील लेखक संघ जशपुर कुनकुरी इकाई का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

