SCERT RAIPUR(KITE):-REPORTER- MUKESH KUMAR(JASHPUR) Mo.6263793075, E-mail -mukeshsir7775@gmail.com
हम बात कर रहे हैं ELTI ट्रेनिंग की जो KITE RAIPUR में एक महीना का कोर्स चल रहा है। दिनांक 12/12/2022 को हुए महत्वपूर्ण सेशन के बारे में चर्चा करेंगे। दिनांक 12 दिसंबर 2022 को सेशन की शुरुआत श्री शेष शुभ वैष्णव सर जी के द्वारा किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बीते दिवस का फीडबैक बारी बारी से आकर दिया। इस फीडबैक में प्रतिभागियों के द्वारा सेशन के महत्वपूर्ण प्वाइंट को हाईलाइट किया गया जो निश्चित रूप से सभी प्रतिभागियों के लाभदायी होता है। जो सेशन का महत्वपूर्ण अंग है। फीडबैक सेशन के पश्चात सेशन के मुख्य अतिथि रहे सम्मानीय डॉक्टर के वेंकट रेड्डी जो आज के सेशन के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे जो हैदराबाद से आए हुए हैं। सेशन शुरुवात के कार्यक्रम में ट्रेनिंग सेशन के समन्वयक श्रीमती जॉली जॉन्स मैडम ,श्रीमती जेस्सी कुरियन जी के द्वारा गुलदस्ता देकर श्री रेड्डी सर जी का स्वागत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों द्वारा भी ताली बजाकर श्री रेड्डी सर का हार्दिक अभिनंदन किया गया तथा स्वागत उद्बोधन श्रीमती कुरियन मैडम जी के द्वारा किया गया।इस स्वागत के कार्यक्रम का संचालन श्री शेष शुभ वैष्णव सर जी के द्वारा किया गया।इस शानदार अवसर पर SCERT फैकल्टी श्रीमती अस्मिता मिश्रा जी भी उपस्थित रहीं।
श्री रेड्डी सर जी के द्वारा बहुत ही मनोरंजक तरीके से सेशन का शुरुवात किया गया, जिसमे उन्होंने कांफ्रेंस,वर्कशॉप,व्याख्यान के बारे में सर्व अंतर स्पष्ट किया और बीच बीच में प्रतिभागियों से भी सवाल जवाब किए श्री रेड्डी सर जी ने सभी बातों ही बातों में पूरे वातारण को इंग्लिशमय कर दिया।उसके पश्चात उन्होंने अपनी बात को रखते हुए ABLL अर्थात एक्टिविटी बेस्ड लैंग्वेज लर्निंग पर जोर देते हुए इंग्लिश स्पीकर & इंग्लिश टीचर के मध्य उन्होंने अंतर स्पष्ट किया।इसके पश्चात लैंग्वेज फंक्शन पर बात करते हुए उन्होंने सर्वप्रथम ग्रीटिंग & इंट्रोडक्शन पर सभी पार्टिसिपेंट ध्यान आकर्षित कराया जिसमें किस प्रकार ग्रीटिंग किया जाता है,किस प्रकार इंट्रोडक्शन दिया जाता है इस पर आधारित गतिविधि प्रतिभागियों के साथ भी किया गया। जो बहुत ही इंट्रेस्टिंग रहा।
इस सेशन में श्री रेड्डी सर जी ने कुल 22 फंक्शन पर अपना व्यूज of point उन्होंने शेयर किया। अब आप जानेंगे की वो क्या क्या महत्वपूर्ण बिंदु थे जिस पर उन्होंने कक्षा पहली एवम दूसरी के पुस्तक पर आधारित गतिविधि करने को भी कहा। उन्होंने लैंग्वेज फंक्शन जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं उसको आप निम्नलिखित बिंदु से समझ सकते हैं।
1.Greeting
2.Introduction
3.Question & Answer
4. Instructions
5.Direction
6. Explanation
7. Description
8.Apologies
9. Compliments
10.Elaboration
11. Suggestion
12. Requesting
13.Asking & giving Permission
14.Eliciting
15.Agreeing & Disagreeing
16.Giving Feedback
17.Requesting for clarification
18. Narrating
19.Summarizing
20. Inform
21.Instruct
22.Illustrat
इस प्रकार सर ने What do we do with Language? इस पर संक्षिप्त परिचय शेयर किया। श्री रेड्डी सर ने एक होम वर्क भी दिया है। इंग्लिश विषय के रूप में और इंग्लिश भाषा के रूप मे किस प्रकार अंतर है स्पष्ट करें।यह सेशन सभी पार्टिसिपेंट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा। इस प्रकार दिनांक 12 दिसंबर का पूरा सेशन समाप्त हुआ।