समर्पित संस्था द्वारा संचालित चाइल्डलाइन जिला जशपुर के 11 वर्षगांठ पर केक काटकर जशपुर एस. पी. बच्चों के संवाद किया

जशपुर : 01 अगस्त 2022 को समर्पित संस्था द्वारा संचालित चाइल्डलाइन जिला जशपुर के सफलता पूर्वक दसवीं वर्षगांठ पूर्ण करने के अवसर पर जिला मुख्यालय जशपुर के समर्पित बाल गृह बालक जशपुर में मनाया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री डी. रवि शंकर पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर तथा विशिष्ट अतिथि सीडब्ल्यूसी के सदस्य श्री सुभाष आर्यवर्ति, श्री विजय गुप्ता , तथा श्री विमलेश देवांगन आर.आई. जशपुर, श्री चेतन यादव परामर्शदाता सीडब्ल्यूसी उपस्थित हुए।

 कार्यक्रम में पधारे सभी माननीयों का संस्था के अध्यक्ष,समन्वयक ,डायरेक्टर द्वारा श्रीफल भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया ,स्वागत पश्चात अतिथियों द्वारा बच्चों के साथ केक काटकर खुशियां साझा किया। केक काटने के पश्चात बाल गृह के बच्चों द्वारा नृत्य व कविता प्रस्तुत किया गया तथा कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र बना, ओजश्वि के द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सु श्री अंजना देवी चौहान चाइल्डलाइन जिला जशपुर केंद्र समन्वयक के द्वारा किया गया। 

सु श्री चौहान ने संबोधन करते हुए चाइल्ड लाइन की स्थापना की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताई की चाइल्डलाइन जिला जशपुर की स्थापना 01 अगस्त 2012 को किया गया और तब से अब तक चाइल्ड लाइन 0-18 वर्ष तक के बच्चो के देखरेख एवं संरक्षण के लिए कार्य कर रही है और चाइल्ड लाइन की चुनौतियों के संबंध में बताया गया। 11 वां स्थापना दिवस पर समर्पित संस्था के अध्यक्ष डॉ. संदीप शर्मा महोदय द्वारा चाइल्ड लाइन टीम तथा बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर व सजग होकर कार्य करते रहने हेतु मार्गदर्शन किया गया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि एस.पी. जिला जशपुर ने चाइल्डलाइन जशपुर के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की बच्चों का क्षेत्र बहुत ही संवेदनशील है तथा इनके लिए कार्य करना और वह भी इतने अच्छे से, यह एक बहुत बड़ी उपलबधि तथा सराहनीय कार्य है, बच्चे ही हमारे भविष्य है, अंत में बधाई देते हुए उनकी प्रतिभा को और अधिक निखारने हेतु महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया गया व बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु सहयोग करने का आश्वासन भी दिए और चाइल्डलाइन को इसी प्रकार कार्य करते रहने हेतु शुभकामनाएं भी प्रेषित किए तथा

चाइल्डलाइन जशपुर की इस समर्पित कार्य के लिए प्रसंशा भी किए तत्पश्चात समाजसेवी श्री विजय गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बधाई देते हुए कहा कि चाइल्ड लाइन का कार्य 24×7 का है जिसे जशपुर की टीम बहुत ही निष्ठा भाव तथा समर्पित होकर अपने कार्यों का निर्वहन कर रही है और इनके सहयोग हेतु मैं और पूरी समिति हमेशा तैयार है

और सहयोग भी करते रहेंगे तथा भविष्य में और बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं प्रेषित किए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती मनीषा छाबड़ा डायरेक्टर चाइल्ड लाइन, श्री विष्णु जवालकर अधीक्षक ,शेखर निषाद, श्रीमती बिमता ठाकुर,श्रीमती अनीता यादव,अनूप मिश्रा, अमितेश कुमार प्रजापति, श्रीमती रमा जावलकर, अमित तीडू, श्रीमती मधु मिश्रा ,श्रीमती बसंती बाई, आशुतोष सोनी,काजल साहू, मीरा तिग्गा, नवल, जय, कुसुमलाल, तथा बाल गृह के बच्चें और स्टाफ सभी का अमूल्य सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post