राज्य स्तरीय टीम ने किया दक्षता मूल्यांकन* विद्यालय के छात्र दिए अनुकूल जवाब शिक्षा के क्षेत्र में हो रहा क्रांतिकारी बदलाव और स्कूल में.....
जशपुर :सुग्घर पढवैया योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्कूलों में राज्य स्तरीय टीम के द्वारा थर्ड पार्टी के रूप में छात्रों का आकलन किया गया।
जिला जशपुर विकासखंड जशपुर के संकुल ज्योति निवास रोड जशपुर - 2 के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक (अंग्रेजी माध्यम)शाला बघिमा में सर्वप्रथम छात्रों का आंकलन का कार्य शुरू हुआ।
यह आंकलन राज्य स्तरीय टीम के आई. ए. एस. ई. बिलासपुर के दुष्यंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में किया गया । आंकलन के तहत निर्धारित प्रश्नों के आधार पर छात्रों के स्तर का मूल्यांकन किया गया ।दुष्यंत चतुर्वेदी के साथ जिला प्रशिक्षण संस्थान जशपुर की प्राचार्य टीम में आर. बी. चौहान ,छात्राध्यापक टीम, बीआरसीसी अजय चौबे ,संकुल समन्वयक
नेल्सन लकड़ा एवम माध्यामिक शाला बघिमा के प्रधान पाठक अनिरुद्ध टोप्पो भी उपस्थित थे। टीम का सहयोग शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सुरेश खलखो, एवम विद्यालय के अध्यापक श्रीमती सीमा गुप्ता, रवि गुप्ता ,मनोहर टोप्पो एवम रंजीता सारंगी के द्वारा किया गया। बच्चों ने मेहमानों के लिए एक स्वागत गीत तैयार किया था जिसे सुनकर आंकलन टीम बहुत प्रसन्न हुआ। श्री चतुर्वेदी को छात्रों ने स्वयं के द्वारा बनाया गया गुलदस्ता एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। उक्त आंकलन हेतु सुग्गर पढ़वैया योजना के तहत स्कूलों द्वारा स्वयं के आकलन के लिए ऑनलाइन चुनौती स्वीकार की गई थी ।इसी के परिपेक्ष्य में दुष्यंत चतुर्वेदी जी का थर्ड पार्टी के रूप में जशपुर आगमन हुआ था । शासकीय प्राथमिक शाला बघिमा के पश्चात संकुल छोटा करोंजा के शासकीय प्राथमिक शाला टीमरला में भी आंकलन किया गया । इस स्कूल के द्वारा भी चुनौती स्वीकार की गई थी। शासकीय प्राथमिक शाला टीमरला के प्रधानपाठक अब्राहम एक्का,अध्यापिका अंजू एक्का एवम सरस्वती भगत के द्वारा भी आंकलन कार्य में सहयोग किया गया।
इस आंकलन को यादगार बनाने में विद्यालय के टीचिंग एवम नॉन टीचिंग स्टाफ का अमूल्य सहयोग रहा।