शासकीय प्राथमिक शाला दासडूमर टोली में बड़े धूमधाम के साथ वृक्षा रोपण का कार्यक्रम किया गया।

 शासकीय प्राथमिक शाला दासडूमर टोली  में बड़े धूमधाम के साथ वृक्षा रोपण का कार्यक्रम किया गया। 

जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड जशपुर के अंतर्गतशासकीय प्राथमिक शाला दासडूमर टोली  में बड़े धूमधाम के साथ वृक्षा रोपण किया गया। 

इस अवसर पर विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था,विद्यार्थी अपने अपने घर से ही विभिन्न प्रकार के फल , फूल फूल के पौधे रोपण हेतु लेकर आए थे, साथ में विद्यालय में अध्ययन करने वाले सभी विद्यार्थियों के पालक भी वृक्षा रोपण के उत्सव में सहभागी हुए। सभी बच्चों ने आज के वृक्षारोपण के इस दिवस को यादगार बनाया क्योंकि वृक्षारोपण दिवस यह ऐसा अवसर होता है जिसे विद्यार्थी अपने मनचाहा पेड़ पौधा लेकर आए और विद्यालय के प्रांगण में लगाया।

 विभिन्न प्रकार के पौधों,वृक्ष में विद्यालय के प्रधानपाठिका फिरदोस खानम के मनसा अनुरूप विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में तथा शिक्षक अभिषेक अंबस्ट के सहयोग से उत्सव को भव्य रूप दिया गया,इस उत्सव की खास बात ये रही की अभिभावक भी तन मन से इस कार्यक्रम में शामिल होकर आज के दिन को यादगार बनाया।

विद्यार्थियों ने  शिक्षकों के मार्गदर्शन से 20 पपीता के पौधा 20 मुनगा का पौधा 10 सीताफल का पौधा 4 कटहल का पौधा 15 अमरूद ,3 कोयनार,2 आम  का पौधा लगाकर प्रकृति के प्रति अपने प्रेम को दर्शाया है 

यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अमूल्य कदम है क्योंकि विद्यालय को इन वृक्षों के रोपण से सब्जी और फलों के लिए भी लाभदायक होगा। साथ में विद्यालय प्रांगण में फूल के कुछ पौधे लगाए गए जिनमें से 10:00 बजे फूल, बारहमासी फूल ,गेंदा का फूल आदि का रोपण विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह पूर्वक किया। 

विद्यालय के प्रधानपाठिका फिरदोस खानम ने शिक्षकों एवम विद्यार्थियों को वृक्षारोपण दिवस की शुभकामना देते हुवे कहा कि शिक्षकों  एवम विद्यार्थियों  का यह कार्य बहुत ही सरहनीय है आपको वर्ष भर पूरे लगन व ईमानदारी से अपने कर्तब्यों का निर्वाहन करना है और बच्चों को अपना भविष्य साँवरना है। क्योंकि शिक्षक एवम विद्यार्थी ही राष्ट्र का निर्माता है।

आज वृक्षारोपण  दिवस के अवसर पर संकुल समन्वयक श्री नेल्सन जॉन लकड़ा ने इस पुनीत कार्य के लिय विद्यालय स्टाप एवम विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित किए हैं। विद्यालय में कुछ 65 वृक्ष लगाए गए। इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम में अभिभावक, विद्यालय के टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ का अमूल्य सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post