* शासकीय प्राथमिक शाला दास डुमरटोली,जशपुर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया*
*बड़का बड़का आफिसर बनबा*- विनय भगत (विधायक)
*नौनिहालों का तिलक चंदन लगा कर स्वागत।
*निःशुल्क पुस्तक, गणवेश का वितरण*
*जशपुर*
जशपुर जिले के अंतर्गत विकासखंड जशपुर की शासकीय प्राथमिक शाला दास डुमरटोली,
जशपुर में शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययन करने वाले नन्हे मुन्ने प्यारे विद्यार्थियों का प्रथम विद्यालय आगमन पर बड़े हर्षोल्लास के साथ विद्यार्थियों का तिलक चंदन लगा कर उनका आरती उतारते हुए स्वागत किया गया।
विद्यालय प्रवेश उत्सव के मुख्य अतिथि श्री विनय भगत जी (विधायक विधानसभा जशपुर),कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत बघिमा सरपंच श्रीमती पार्वती भगत , विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री मनमोहन भगत (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) जशपुर), श्री कपिलदेव भगत (कृषि उपज मंडी बोर्ड अध्यक्ष,जशपुर),एवम
श्री चंदन दास जी वरिष्ठ नागपुरी गायक कलाकार, दासडुमरटोली, संकुल समन्वयक श्री जे. एल.लकड़ा, श्री प्रहलाद सिंह सिदार, संकूल ज्योति निवास रोड़,जशपुर -2,
प्राथमिक शाला दास डूमरटोली की प्रधानपाठिका श्रीमती फिरदोश खानम, सहायक शिक्षक श्री अभिषेक अंबस्ट, श्री मुकेश कुमार ,विद्यालय के सभी टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ, विद्यार्थियों एवम ग्राम के प्रमुख सज्जनों,विद्यालय के पूर्व छात्र छात्रा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन के साथ आरंभ हुई, जो
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठिका श्रीमती फिरदोश खानम एवम विद्यालय के शिक्षक ,शिक्षिकाओं,अभिभावकों एवम नौनिहालों द्वारा मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि,कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं विद्यार्थियों ने(स्वयं से बनाया हुआ पुष्पगुच्छ) सभी सज्जनों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
स्वागत उद्बोधन विद्यालय के प्रधान पाठिका श्रीमती फिरदोश खानम के द्वारा किया गया। श्रीमती खानम ने विधायक महोदय का हर्ष उल्लास के स्वागत करते हुए कही की महोदय आप इस छोटे से गांव दास डुमरटोली में आए और सबसे बड़ी बात इस प्रायमरी स्कूल में आप आकर आज इस भूमि को पावन किया आपका हार्दिक अभिनंदन एवम स्वागत।
इस अवसर पर माननीय विधायक श्री विनय भगत विधानसभा क्षेत्र जशपुर,सरपंच महोदया श्रीमती पार्वती भगत,विशिष्ट अतिथि श्री कपीलदेव भगत,
श्री मनमोहन भगत, श्री चंदन दास ने सभी विद्यार्थियों को तिलक चंदन लगाकर अभिनंदन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किए। मुख्य अतिथि श्री विनय भगत ने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व एवं उपयोगिता पर बल देते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया साथ में तिलक चंदन से स्वागत एवम विद्यार्थियों को टॉफी भी बाटे।
श्री विधायक महोदय ने बहुत ही सहज भाव से विद्यार्थियों को उनकी मातृभाषा सादरी में वार्तालाप किए और उन्होंने कुछ प्रश्न भी पूछे, प्रश्न - "तोर नाम का हके बाबू, तोर आबा कर का नाम हके नोनी, बेस पढ़बा ने अउर बड़का बड़का आफिसर बनबा। मोर जरूरत जहां भी पड़ी रुरे लॉगिन मोए हमेशा खड़ा हेकों
"उन्होंने इसी प्रकार विद्यार्थियों एवम पालकों से उनकी मातृभाषा वार्तालाप करके अपनापन होने का एहसास कराया। साथ में छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा,मातृभाषा,एवम पुरखा लोगों की संस्कृति, गुड़ी देवी मंदिर को सरक्षित कर रही जिससे हम अपनी परंपरा को न भूलें।
श्री विधायक महोदय ने खुशी व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वे इस विद्यालय के विकास और शैक्षिक गुणवत्ता उनन्यन में हमेशा सक्रिय भागीदारी करते रहेंगे।
विद्यालय की पूर्व छात्रा कुमारी लक्ष्मणिया दास जो वर्तमान में बिलासपुर में कॉलेज की पढ़ाई कर रही कुमारी दास ने विधायक महोदय से निवेदन किया की महोदय शहर के बच्चे अच्छे सुख सुविधा में पढ़ाई करते हैं,उनके लिए अच्छा बिल्डिंग,डेस्क बेंच सब सरकार उपलब्ध कराती है,लेकिन हमारे गांव के बच्चे जमीन में बैठकर, जीर्ण शीर्ण हो चुके इस बिल्डिंग पढ़ते हैं।कृपया कर मेरे गांव के स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क बेंच,तथा बिल्डिंग की साज सज्जा हेतु सहयोग देते हुए नवनिर्माण करवा दीजिए।
पूर्व छात्रा के इस निवेदन को विधायक महोदय ने सहज ही स्वीकार करते हुए प्रधान पाठिका को कहा की शीघ्र ही कितने डेस्क बेंच की आवश्यकता है,
बजट बनाकर देने को कहा मैं शीघ्र पूरा करूंगा तथा बिल्डिंग हेतु विभाग से बात कर जल्दी ही नया स्कूल बिल्डिंग बनाने हेतु भरपूर सहयोग दूंगा
कहके आस्वशित किया। सभी अभिभावक,शिक्षक शिक्षिकाएँ,एवम छात्र छात्राओं ने ताली बजाकर उनके आश्वाशन का अभिवादन किया।
श्री विधायक ने विद्यालय के भीतर जाकर विद्यालय का निरीक्षण भी किया जो भवन टूटने के कगार पर है और शीघ्र ही नव निर्माण की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षा कर रही ग्राम पंचायत की सरपंच महोदया श्रीमती पार्वती भगत ने भी विद्यार्थियों को खूब मन लगाकर पढ़ने को कहा तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की।
विद्यालय प्रवेश उत्सव के इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री मुकेश कुमार ने किया और आभार व्यक्त प्रधानपाठिका श्रीमती फिरदोश खानम के द्वारा किया गया।
इस गरिमामयी अवसर को यादगार बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं विद्यालय के टीचिंग और सभी नॉन टीचिंग स्टाफ ,सरपंच बघिमा एवम अभिभावकों का अमूल्य सहयोग रहा।