SAGES जशपुर में शिक्षक दिवस मनाया गया, उत्साहित दिखे विद्यालय के छात्र छात्रा..
जशपुर :- स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में बड़े धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था और आज पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद करते हुए सभी बच्चों ने आज के दिवस को यादगार बनाया क्योंकि शिक्षक दिवस यह ऐसा अवसर होता है जिसे विद्यार्थी अपने मनचाहा कार्य शिक्षक शिक्षिकाओं से कराकर एवं विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं में शामिल कर आज के दिन को यादगार बनाया।
विद्यार्थियों ने शिक्षक शिक्षिकाओं को विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित कर विशेष रुप से चुटका दे करके विभिन्न प्रकार के टास्क दिए गए जिसमें बच्चे जो है बहुत उत्साह शिक्षकों द्वारा किए जाने वाले गतिविधि को सराहा और अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान देकर आज के इस यादगार दिन को उच्च शिखर तक पहुंचाया। कई शिक्षकों से विभिन्न फिल्म कलाकारों के डायलॉग बोलवाए, गीत गवाए गए, शारीरिक कार्य भी कराया । विजित शिक्षक शिक्षिकाओं को बच्चों ने पेन देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों का उत्साह बहुत ही जबरदस्त रहा और शिक्षकों को बीच बीच में जलपान कराते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं का बच्चों ने भरपूर मनोरंजन किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री विनोद गुप्ता ने शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुवे कहा कि
शिक्षकों को पूरे लगन व ईमानदारी से अपने कर्तब्यों का निर्वाहन करना है और बच्चों के भविष्य को साँवरना है। क्योंकि शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता है।
आज शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री महेश गुप्ता जी को राजभवन में राज्यपाल महोदया ने सम्मानित किया यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है,साथ में आगामी वर्ष के पुरुस्कार के लिए श्री डी. डी. स्वर्णका
र का चयन हुआ है जो विद्यालय के शिक्षक हैं उनके नाम की घोषणा राजभवन रायपुर में किया गया ये विद्यालय के लिए गौरव् की बात है।
कि इस विद्यालय के शिक्षक को लगातार तीन वर्षों से इस पुरुस्कार से नवाजा गया है , इसके पूर्व श्री जयेश सौरभ टोपनो को भी यह पुरुस्कार प्राप्त हो चुका है । आज विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों के लिए दोहरी खुशी थी।
इस अवसर को यादगार बनाने में कक्षा 9,10 एवम 11,12 वीं में अध्ययन करने वाले सभी छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका श्री भैरब भौमिक , सु श्री स्मृति कुजूर प्रधान पाठक,श्री जयेश टोपनो ,श्री डी. डी. स्वर्णकार,श्री निर्मल केरकेट्टा, श्रीमती प्रतिमा त्रिपाठी ,श्रीमती श्वेता श्रीवास, सु श्री प्रियंका टोप्पो,श्रीमती संगीता दास ,
सु श्री सादिया जबी , सु श्री अंजू वंदना तिर्की , श्री विकासपांडे, श्रीमती सविता बाई , सु श्री मनीषा मिंज ,श्रीमती संगीता यादव ,श्रीमती एकता मिश्रा , सु श्री खुशबू मिश्रा,श्रीमती गीता यादव, सु श्री श्रुति द्विवेदी,श्री मनोहर टोप्पो,श्री मुकेश कुमार,सु श्री अंशु प्रियंका कुजूर, सु श्री श्वेता शर्मा,सु श्री अंकिता मिंज, सु श्री अस्मिता कुजुर, सु श्री वृंदावती भगत, सु श्री जसिंता ,श्री दिनेश कुर्रे,श्री आशुतोष कुजूर, श्री हर्ष मिश्रा,श्री समीर टोप्पो,श्री सुरेश तांडी,श्रीमती सावित्री भगत एवं नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित थे।